सारा अली खान भले ही पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हों, लेकिन समय-समय अपनी सादगी से लोगों को इंप्रेस कर जाती हैं और लोग उनकी सादगी पर फिदा भी हो जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर सारा की सादगी देखने को मिली। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी फिल्म `जरा हटके, जरा बचके’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद हाल ही में सारा कश्मीर पहुंचीं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में सारा अली खान कभी बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं तो कभी बकरी से प्यार करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सारा एक ब्लैक कलर की जैकेट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें अल्फाबेट्स लिखे हैं। फैंस को उनकी एक तस्वीर बेहद पसंद आई, जिसमें वे एक बकरी के बच्चे को अपनी गोद में बैठाकर उस पर प्यार लुटा रही हैं। सारा के इस देसी अंदाज को देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।