टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज से शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या पहले मैच में टीम की अगुआई करते नजर आएंगे। दूसरे मैच से रोहित टीम के साथ होंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। आगामी सीरीज में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में अमदाबाद टेस्ट में शतक जमाकर अपनी तैयारी दिखा चुके हैं। कोहली आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर कोहली पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी। स्टार्क के खिलाफ कोहली ७ पारियों में १०१.०८ की स्ट्राइक रेट से ९२ गेंदों में ९३ रन बना चुके हैं। स्टार्क वनडे में कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। केएल राहुल के लिए पिछला कुछ समय काफी निराशाजनक रहा है। आगामी सीरीज में राहुल और कंगारू स्पिनर एडम जैम्पा के बीच संघर्ष पर सबकी नजरें होंगी। वैसे भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ जैम्पा का पलड़ा भारी है। जैम्पा ने राहुल को ६ पारियों में ३ बार आउट किया है। राहुल इस गेंदबाज के खिलाफ १६.३३ की औसत से ६० गेंदों में केवल ४९ रन बना पाए हैं। हिंदुस्थान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे ६ दिसंबर १९८० को खेला गया था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती ३० साल हिंदुस्थान पर दबादबा बनाए रखा। दोनों टीमों के बीच अब तक १४३ वनडे मैच हुए हैं। इनमें से ८० ऑस्ट्रेलिया जीता है। ५३ में भारत को जीत मिली और १० मैचों का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, दोनों के बीच वनडे इतिहास का एक इंट्रेस्टिंग पैâक्ट भी है। पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही हराया था। अब तक हुए १२ वनडे वर्ल्ड कप में ५ ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इस टूर्नामेंट में भारत से खेले गए ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते।