मुख्यपृष्ठनए समाचारओडिशा का ट्रेन हादसा : ऐसा हादसा नहीं देखा... बॉलीवुड हुआ...

ओडिशा का ट्रेन हादसा : ऐसा हादसा नहीं देखा… बॉलीवुड हुआ गमगीन

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। ऐसा दर्दनाक हादसा जिसकी चीख-पुकार चारों तरफ सुनाई दे रही है। पूरे देश को हिलाकर रख देनेवाले इस भीषण हादसे और उसकी तस्वीरों को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं। हादसे में अब २८८ से अधिक लोगों की जान चली गई और ९०० से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस ट्रेन हादसे के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं, जो किसी के भी दिल को दहलाने के लिए काफी हैं। ओडिशा में हुए इस हादसे को लेकर जहां आम से लेकर खास लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं, वहीं इस हादसे से बॉलीवुड भी गमगीन नजर आया। सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, सनी देओल, सोनू सूद, अक्षय कुमार सहित तमाम सितारों ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की ताकत दे।’
परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, `मैं ओडिशा में भयानक हादसे के पीड़ितों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। मैं पीड़ितों के परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों के जल्द-से जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। भगवान सब पर कृपा करें।’
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा, `ओडिशा के बालासोर में हुए इस दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और मैं भगवान से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
जूनियर एनटीआर ने ट्वीट करते हुए लिखा, `दु:खद रेल हादसे से प्रभावित परिवारों और उनके परिजनों के लिए संवेदना है। इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं। भगवान इस कठिन समय में शक्ति और समर्थन दे।’
सुपरस्टार चिरंजीवी ने इस भयावह हादसे के बाद अपने फैंस और आम लोगों से खासतौर पर अपील की है। चिरंजीवी ने अपील करते हुए कहा, वह मदद के लिए आगे आएं और रक्तदान करें। चिरंजीवी ने अपने ट्वीट में लिखा, ओडिशा में हुई दु:खद घटना से वे शॉक में हैं, उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। साथ ही एक्टर ने लिखा, उन्हें लगता है इस समय घायलों की जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत होगी। आस-पास के इलाकों में अपने सभी कैसे और आम लोगों से रक्तदान करने की मैं अपील करता हूं।
इसके अलावा सोनू सूद, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कृति सेनन, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने आगे आकर रेल हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है।
अग्निहोत्री ने उठाए सवाल
फेमस फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ओडिशा ट्रेन हादसे को शर्मनाक बताते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यह दु:खद और बेहद शर्मनाक है। एक समय में ३ ट्रेनें कैसे एक साथ हो सकती हैं? कौन जवाबदेह है? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना।

अन्य समाचार