पेरिस ओलिंपिक में अरशद नदीम ने गोल्ड जीतकर ३२ साल से चले आ रहे मेडल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। अरशद के गोल्ड जीतने पर नीरज की मां ने उन्हें अपना बेटा कहा। अब सरहद पार नीरज चोपड़ा की मां की तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी नीरज की मां को सलाम किया है। शोएब अख्तर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए सरोज देवी की तारीफ की है। अख्तर ने कहा कि यह एक मां ही कह सकती है। शोएब ने लिखा, `जो गोल्ड जीता है वह भी हमारा ही लड़का है। ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है।’ बता दें कि यह पाकिस्तान को ४० साल में मिला पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल और ३२ साल बाद ओलिंपिक में मिला पहला मेडल है। पाकिस्तान ४० साल से कोई गोल्ड मेडल नहीं जीता।