मुख्यपृष्ठनए समाचारगद्दारों की मटकी फूटेगी!..संजय राऊत का जोरदार प्रहार

गद्दारों की मटकी फूटेगी!..संजय राऊत का जोरदार प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई

घातियों के थर का गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। घाती हंडी फोड़ते समय ऊपर नहीं जा सकेंगे और नीचे गिर जाएंगे, इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविकास आघाडी में किसी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है । मुंबई में मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाडी में सीटों को लेकर कोई भी मतभेद नहीं है। महाविकास आघाडी की कल ही सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई है। इसमें मुंबई की सीटों पर भी चर्चा हुई। मुंबई की ९९ फीसदी सीटों पर तीनों दलों की सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम महाविकास आघाडी के तौर पर लड़ेंगे और इसमें हमारी सरकार ही गठित होगी। इसको लेकर यदि किसी के पेट में दर्द उठ रहा हो तो उन्हें दवाई लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई को तोड़ने और टुकड़ों में करने की साजिश दिल्ली से चल रही है। उस साजिश से मुंबई को बचाना जरूरी है।
मोदी का अवतरण कार्य हुआ खत्म
संजय राऊत ने कहा कि मोदी कोई देव अथवा किसी तरह के अवतार नहीं है। मोदी लोकसभा चुनाव नतीजों के कारण टूट गए हैं। उनका बहुमत चला गया है। राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार के नेतृत्व ने मोदी के अवतारी कार्य को खत्म कर दिया है।
इस तरह होगा सीटों का बंटवारा
संजय राऊत ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा बेहद संतुलित तरीके से होगा। मुंबई में सीटों के बंटवारे का मसला कल सुलझ गया है। २७ तारीख से बाकी महाराष्ट्र की चर्चा शुरू होगी।

अन्य समाचार