मुख्यपृष्ठखेलऑनलाइन टिकट पर `ऑफलाइन' लफड़ा!

ऑनलाइन टिकट पर `ऑफलाइन’ लफड़ा!

रविवार यानी २८ मई को इस बात का फैसला आखिरकार हो ही जाएगा कि आईपीएल २०२३ का चैंपियन कौन बनेगा? चेन्नई सुपर किंग्स के सामने फाइनल में किसकी चुनौती होगी, इसका पैâसला आज हो गया। अब हर किसी की निगाहें फाइनल पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई ने भी फाइनल की तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन उससे पहले मैच की टिकट को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई। इस बड़ी चूक का खामियाजा लोगों को भुुगतना पड़ा। बता दें कि ऑनलाइन टिकट को लेकर ऑफलाइन लफड़ा देखने को मिला। टिकट को लेकर स्टेडियम के बाहर भीड़ इतनी बढ़ गई कि किसी की स्कूटी टूट गई तो कोई किसी के ऊपर चढ़ गया। आईपीएल २०२३ के फाइनल के टिकटों के प्रोसेज को ढंग से मैनेज न करने की वजह से अमदाबाद के स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। दरअसल, ऑफलाइन टिकटों के बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया था, मगर जिन्होंने भी ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें काउंटर पर जाकर क्यूआर कोड दिखाना था और टिकट की हार्ड कॉपी वहीं से लेनी थी। बीते दिन टिकट कलेक्शन के लिए सुबह ११ बजे से शाम ६ बजे तक विंडो खोली गई, जिस वजह से काफी लोग स्टेडियम के बाहर इकट्ठे हो गए। पुलिस को भीड़ को संभालना पड़ा। इसके बावजूद भी लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करते हुए दिखे। कुछ लोग तो भीड़ में नीचे गिर गए, मगर उनकी परवाह किए बगैर दूसरे लोग उनके ऊपर चढ़कर आगे जाते दिखे। इस भगदड़ में महिलाएं भी फंस गई।

अन्य समाचार