मुख्यपृष्ठसमाचारहे भगवान! फेम के लिए ट्रेन पलटाने की साजिश

हे भगवान! फेम के लिए ट्रेन पलटाने की साजिश

इस दुनिया में लोग फेमस होने के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं। अब इस महाशय को ही ले लीजिए। इसने रेल को पटरी से उतराने के लिए ३० किलो का लट्ठा ही ट्रैक पर रख दिया, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो फेमस होना चाहता था। जी हां…दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में तीन दिन पूर्व भटासा स्टेशन के पास पटरी पर लकड़ी का लट्ठा रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वे ट्रेन पलटकर मशहूर होना चाहते थे। दोनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया। पूछताछ में दोनों ने खुद की गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वे रात करीब १० बजे खेत पर पहुंचे। खेत के आसपास कोई नहीं था। मौका पाकर दोनों ने प्रमोद के खेत में लगी आम लकड़ी में से एक लट्ठा ट्रेन पलटाने के मकसद से पटरी पर रख दिया। ट्रेन पलटाकर वे दोनों ख्याति पाना चाहते थे, मगर ट्रेन पलट नहीं सकी। डर की वजह से दोनों युवक दिल्ली जाने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

अन्य समाचार