मुख्यपृष्ठनए समाचारहे भगवान, ये तो गड़बड़ हो गई... एसडीएम भी पिट गए!

हे भगवान, ये तो गड़बड़ हो गई… एसडीएम भी पिट गए!

सुप्रीम कोर्ट के कोटे पर कोटा आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों के द्वारा १४ घंटे का भारत बंद बुलाया गया। बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने कुछ जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी किया, जबकि कई जगहों पर प्रशासन की मुस्तैदी से यह संभव नहीं हो पाया। बिहार की राजधानी पटना में तो एसडीएम खुद सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ गर्इं। दरअसल, पटना में प्रदर्शनकारियों को शांत कराते वक्त एसडीएम श्रीकांत कुंडली खंड को पुलिसवालों की लाठी गलती से पड़ गई। श्रीकांत इस दौरान बाजार में उपद्रवियों को शांत करा रहे थे, तभी कुछ पुलिसवालों ने उन्हें आम आदमी समझ लाठियां बरसा दीं, लेकिन पुलिस के सीनियर अधिकारी एसडीएम को जानते थे। उन्होंने तुरंत मामले को संभालने का प्रयास किया और स्थिति को संभाल लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारत बंद के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया। भीड़ ने प्रदर्शन के दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले वाटर केनन चलाई, फिर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वाटर वैâनन का इस्तेमाल किया और फिर लाठियां भांजी। इसी दौरान सफेद शर्ट में एसडीएम साहब भी वहां पहुंच गए और स्थिति का जायजा लेने लगे। तभी उनके साथ यह घटना घट गई।

अन्य समाचार