मुख्यपृष्ठनए समाचारबाप रे! योगी राज में तो पुलिस ही नहीं सुरक्षित ...लखनऊ में...

बाप रे! योगी राज में तो पुलिस ही नहीं सुरक्षित …लखनऊ में किडनैप हो गई महिला दारोगा!

सामना संवाददाता / लखनऊ
२०१७ में जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे, तब उस समय उन्होंने कहा था कि अपराधी या तो उत्तर प्रदेश छोड़ दें या अपराध छोड़ दें। लेकिन ७ वर्षों के बाद भी यूपी की स्थिति जस की तस बनी हुई है। अगर कुछ नहीं बदला है तो वह है योगी और भाजपा के झूठे दावे। आज भी वे राजनीति करने के उद्देश्य से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। झूठे वादे और गारंटी दे रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत तो कुछ और ही हाल बयां कर रही है। योगी राज में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आमजन तो छोड़िए यहां की पुलिस भी सुरक्षित नहीं रही है। दरअसल, राजधानी लखनऊ में ही एक महिला दारोगा को अगवा करने और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला दारोगा ने बीबीडी (बाबू बनारसी दास) थाने में प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले नामजद आरोपी अंशुमान पांडेय समेत तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात रविवार की दोपहर करीब साढ़े १२ बजे जुग्गौर में किसान पथ के पास कुम्हारनपुरवा का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रविवार को वह अपने घर में थी। तभी दो-तीन लोग वहां नजर आए और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर चल दिए।

अन्य समाचार