मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
अहिरौली बाजार। गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर शुक्रवार की देर रात मगडीहा गांव के समीप एक ६० वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। अहिरौली बाजार के थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर शुक्रवार को देर रात अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव मगडीहा के सामने रेलवे ट्रैक पर ६० वर्षीय बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था। शव ट्रेन से कटकर ट्रैक के किनारे चला गया था। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शनिवार की देर शाम तक पहचान नहीं हो पाई थी।