हिंदुस्थान के २० किलोमीटर पैदल चाल के एथलीट विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने रविवार को एशियाई चैंपियनशिप में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके २०२४ में होनेवाले पेरिस ओलिंपिक और २०२३ में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया। विकास और परमजीत ने एशियाई २० किमी पैदल चाल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में क्रमश: १:२०:०५ सेकंड (एक घंटा, २० मिनट, पांच सेकंड) और १:२०:०८ सेकंड के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। चीन के कियान हैफेंग (१:१९:०९) ने पहला स्थान हासिल किया। पेरिस में २०२४ में होनेवाले ओलिंपिक खेल और हंगरी के बुडापेस्ट में इस साल अगस्त में होनेवाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग मार्क १: २० :१० है और दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने इसे मामूली अंतर से हासिल किया। पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करके ओलंपिक और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले अक्षदीप सिंह ने १: २० :५७ का समय निकाला और वह पांचवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, कोई देश आधिकारिक प्रविष्टियों के अलावा ओपन वर्ग में खिलाड़ियों को भेज सकता है लेकिन उनका प्रदर्शन आधिकारिक नहीं माना जाएगा। भारत ने ओपन वर्ग में चार पुरुष और तीन महिला खिलाड़ी भेजे थे। पुरुषों के वर्ग में दो अन्य भारतीय सूरज पंवार और हरदीप ने क्रमश: १: २२ :३१ और १: २५ :३८ का समय निकाला।