मुख्यपृष्ठनए समाचारचंपई के भाजपा में जाने पर हेमंत सोरेन बोले ...बीजेपी में है...

चंपई के भाजपा में जाने पर हेमंत सोरेन बोले …बीजेपी में है सिर फुटौवल डूब चुकी है लुटिया

सामना संवाददाता / दुमका
दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना’ के तहत ६ जिलों की महिलाओं को सम्मान राशि दी। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। हेमंत सोरेन ने बिना नाम लिए चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अजीबोगरीब बातें करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां के नेताओं का तो दिमाग खराब हो चुका है। उनकी लुटिया तो डूब ही चुकी है। डूबी हुई लुटिया को उठाने के लिए अब असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी से लोग यहां आ रहे हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के कामों को देखकर इनकी आंखें फटी हुई हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने वैंâप लगाकर लोगों को ऑफर लेटर बांटे हैं। कानून भी बनाया है कि राज्य की हर कंपनी में ७५ प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। लाखों नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया है, लेकिन इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता। अपने राज्यों का क्या हाल है, ये इन्हें अच्छी तरह पता है।

अन्य समाचार