मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुख्यमंत्री यादव की शराबबंदी घोषणा पर आइजा ने जैन तीर्थों को भी...

मुख्यमंत्री यादव की शराबबंदी घोषणा पर आइजा ने जैन तीर्थों को भी शराबबंदी एवं मांसाहार मुक्त करने की मांग की

सामना संवाददाता / इंदौर

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के 17 शहरों में शराबबंदी की जो घोषणा की है, उसका देश भर के संपूर्ण जैन समाज के साथ-साथ ऑल इंडिया जैन जर्नालिस्ट एसोसिएशन (आइजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हार्दिक हुंडिया एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शराबबंदी के इस कदम को सामाजिक जागरूकता की दिशा में यशस्वी मुख्यमंत्री का साहसिक कदम है। इन 17 शहरों को शराब बंदी के साथ जैन तीर्थों में भी शराबबंदी एवं मांसाहार से भी मुक्त करके जैन तीर्थं को पवित्र तीर्थ बनाए जाने की मांग की है, जिससे धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जा सकेl मुख्यमंत्री से पूरा विश्वास है कि वो इस दिशा में उचित निर्णय लेंगे, जिसका जैन समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
आईजा मध्य प्रदेश के महासचिव दीपक दुग्गड ने बताया कि संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की डिजिटल बैठक में उक्त मांग अखिल भारतीय स्तर पर जैन समाज की ओर से किए जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में आइजा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री मोहन यादव से उनके विदेश यात्रा के बाद मिलकर मांग पत्र प्रस्तुत करेगा।
उक्त संदर्भ में आल इंडिया जैन जर्नालिस्ट एसोसिएशन (आईजा) की ओर से राष्ट्रीय सलाहकार व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, आईजा संदेश के प्रधान संपादक प्रदीप जैन, मुख्यपरामर्शदाता प्रवीण खारीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर, राजकुमार हरण, रमेश धारीवाल, राजेंद्र सक्लेचा, राजेंद्र लोढ़ा, अभय भैया, सुरेंद्र ललवानी, अंकित जैन, नितेश जैन, पंकज जैन, रिंकेश जैन, जीतेंद्र सुराणा, राजीव सेनानी, उमेश जैन, अटल राजेंद्र जैन, सुनील नाहर, अखिलेश जैन, आशीष जैन, महावीर जैन, अनूप भंडारी, अनिल लोढ़ा, अशोक पोखरना, हेमंत जैन, मनोज जैन, अजय पाटनी आदि ने अपने-अपने जिलों में आईजा की जिलाकार्यकारणी को शासन को ज्ञापन देने का अनुरोध किया है।

अन्य समाचार