कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत से शोहरत कमाई है। कपिल शर्मा टीवी के मोस्ट पापुलर कॉमेडी शोज में से एक है। शोज में हमेशा कुछ नया और हटके अंदाज दिखाने वाले कपिल ने हाल ही में शो में अपने हनीमून को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वे और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ३७ लोगों के साथ हनीमून पर गए थे। जी हां…कपिल शर्मा ने मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा उनकी शादी रिसेप्शन के बाद, गिन्नी की बहन, बहन की सास और मेरी बहनें और मां साथ में इटली घूमने गए थे…! अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला ऐसा वैâसे हो सकता है? दरअसल, कपिल ने यह मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, २५ दिसंबर को मेरा रिसेप्शन था और फिर गिन्नी की बहन और उसकी बहन की सास, मेरी बहनें और मां थीं। इसलिए हम सभी लोगों को इटली में अपने हनीमून पर साथ ले गए थे। हमारे हनीमून पर हमारे साथ कुल ३७ लोग थे। अगर आप टेक्निकली रूप से देखें तो हमने मुंबई वापस आने के बाद हनीमून मनाया…कपिल शर्मा की इस बात को सुनने के बाद हर कोई ठहाके लगाता नजर आया।