मुख्यपृष्ठनए समाचारमुंडे के इस्तीफे पर भड़के दादा... बोले-दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

मुंडे के इस्तीफे पर भड़के दादा… बोले-दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

सामना संवाददाता / मुंबई

बीड जिले में सरपंच की हत्या को लेकर राज्य में माहौल गरम है। बीड में जनप्रतिनिधि लगातार मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने सुझाव दिया है कि मुंडे के इस्तीफे की मांग राजनीति से प्रेरित है और विपक्ष की राजनीति समय की बर्बादी है। इस बीच बताया गया कि उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पहले ही कहा था कि जब तक सबूत नहीं मिल जाते, मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसी तरह कल जब पत्रकारों ने फिर धनंजय मुंडे के राजनीतिक करियर के बारे में सवाल पूछा तो अजीत दादा भड़क गए और उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कराड घटना की जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच एसआईटी और सीआईडी ​​कर रही हैं। इस बीच मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी जांच चल रही हैं। उन्होंने कहा है कि बीड मामले में जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी। इस बीच उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बारामती दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में राजनीतिक नेताओं के साथ वाल्मीकि कराड की एक तस्वीर के आधार पर कार्यकर्ताओं को सलाह दी है, जिसके तहत उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह अपील की है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि हमारे साथ कौन तस्वीर खिंचा रहा रहा है।
…तो चुकानी पड़ती है कीमत
अजीत पवार ने कहा कि कार्यक्रम में मेरी तस्वीरें किसी के भी साथ ली जा सकती हैं। लेकिन, कभी-कभी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हाल ही में भीड़ बढ़ती जा रही है। हर कोई हमारे साथ तस्वीर लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि यदि तस्वीर साथ में खिंचवाने के बाद वे परेशान हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने साफ तौर पर कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे यह ध्यान रखें कि हमारे साथ कौन तस्वीर ले रहा है।

अन्य समाचार