सामना संवाददाता / बिजनौर
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अनेक कार्यक्रम परम पूज्य श्री हरि चैतन्य महाराज प्रभु जी के पावन सानिध्य में आयोजित हुए। ध्वजारोहण करके विद्यार्थियों, शिक्षकों व श्रद्धालुओं को दिव्य व ओजस्वी संबोधन दिया। तीन दिवसीय विराट धर्म सम्मेलन के तीसरे दिन विशाल भक्त समुदाय को सम्बोधित किया। श्री महाराज जी के दर्शनों के लिए दिनभर हजारों भक्तों का तांता लगा रहा। सोमवार को प्रातः अनेक गावों से होकर 10 बजे से 12 बजे तक आवास विकास कॉलोनी बिजनौर में भक्तों को दर्शनों व दिव्य अमृत वाणी से कृतार्थ किए व शाम चार बजे मोचीपुरा नजीबाबाद पधारे। 28 जनवरी को प्रातः दस बजे कोटद्वार पधारेंगे। 29 जनवरी हरिद्वार व ऋषिकेश, 30-31 जनवरी देहरादून पधारेंगे।