रक्तदाताओं को वीआईपी द्वार से दर्शन कराने को लेकर हो रहा है मंथन
उमेश गुप्ता / वाराणसी
शिर्डी साई मंदिर की तर्ज पर अब श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी हर रोज रक्तदान की तैयारी हो रही है। इसके लिए काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब (केआरके) की ओर से पहल की गई है। इसमें सभी सरकारी के साथ एक निजी ब्लड बैंक भी शामिल होगा। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को वीआईपी गेट से बाबा के दर्शन कराने की भी मांग की जा रही है। संस्था ने सीएमओ से मिलकर अपना प्रस्ताव रखा। उन्होंने विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से बात कर जल्द यह व्यवस्था शुरू करने का भरोसा दिलाया है।
केआरके संस्था के सचिव राजेश गुप्ता के अनुसार, जिस तरह शिर्डी साई मंदिर में रोजाना रक्तदान शिविर लगाया जाता है। वहां रक्तदाताओं को वीआईपी दर्शन की सुविधा मिलती है। उसी तर्ज पर उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में भी रक्तदान शिविर लगाने और रक्तदाताओं को वीआईपी दर्शन कराने की मांग की गई है। रक्तदान के लिए अलग-अलग ब्लड बैंकों का दिन निर्धारित भी किया जा चुका है। धाम में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को डोनर कार्ड भी दिया जाएगा। यही डोनर कार्ड उनके लिए वीआईपी गेट से दर्शन का माध्यम बनेगा।
संस्था की ओर से २५, ५०, ७५ और १०० बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इस पर संस्था के अध्यक्ष, सचिव के साथ ही काशी के तीन ब्लड बैंक के इंचार्ज के भी हस्ताक्षर होंगे।