मुख्यपृष्ठखबरेंभारतेंदु जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं "माटी की आवाज"...

भारतेंदु जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं “माटी की आवाज” गजल संग्रह का लोकार्पण सम्पन्न

बोइसर पालघर में केसीएन क्लब मुंबई द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर टिमा सभागार तारापुर इंडस्ट्रीयल में आयोजित विराट कवि सम्मेलन , सम्मान समारोह में डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल कृत “माटी की आवाज” गजल संग्रह का लोकार्पण, समारोह अध्यक्ष डॉ.सुधाकर मिश्र, डॉ.सागर त्रिपाठी, डॉ.कृपाशंकर मिश्र, नंदन मिश्र त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष केसीएन क्लब, डॉ.लता विनोद नौवाल, डॉ.विनय दुबे, कौशल श्रीवास्तव, डॉ.कुमार कलहंस, राजकुमार छापरिया, भोलानाथ तिवारी भारतांचली, दिनेश पाठक, अल्हड़ असरदार, अजय शुक्ल, लालबहादुर यादव, डॉ.चंद्रभूषण शुक्ल, डॉ.अवनीश सिंह, मुकेश तिवारी, रमेशचंद्र यादव, विक्रम शुक्ल के हाथों किया गया।

सम्मान समारोह का संचालन विक्रम शुक्ल ने किया एवं कवि सम्मेलन एवं लोकार्पण समारोह का संचालन नंदन मिश्र त्यागी ने किया। सरस्वती वंदना डॉ.कृपाशंकर ने सरस्वती वंदना एवं संस्था के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य समाचार