मुख्यपृष्ठसमाचारट्रांसफॉर्मर विस्फोट में एक ने तोड़ा दम

ट्रांसफॉर्मर विस्फोट में एक ने तोड़ा दम

सामना संवाददाता / ठाणे
टोरेंट पॉवर के अंडरग्राउंड केबल में लगी आग से एक भयंकर विस्फोट के साथ ट्रांसफॉर्मर फट गया। ट्रांसफॉर्मर के मलबे की चपेट में आकर एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल युवक को अस्पताल भेज दिया गया है। मनपा आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब सवा ६ बजे शील फाटा स्थित हनुमान होटल के पास टोरेंट पॉवर द्वारा बिछाए गए एक अंडरग्राउंड बिजली के केबल में आग लग गई। केबल में लगी आग बड़ी तेजी के साथ बगल स्थित ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच गई, जिससे उसमें आग लग गई और एक भयंकर विस्फोट के साथ ट्रांसफॉर्मर फट गया। ट्रांसफॉर्मर के बगल आर के टायर नामक एक दुकान है, दुकान में ३५ वर्षीय विशाल सिंह सो रहे थे। विस्फोट के साथ ट्रांसफॉर्मर का मलबा सो रहे व्यक्ति पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया है।

अन्य समाचार