फिल्म इंडस्ट्री में जितना ग्लैमर है, उतनी ही गंदगी भी। इस गंदगी का शिकार पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को होना पड़ता है। मीटू के तहत तमाम हैरान करने वाले खुलासों के बाद अब मशहूर एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने भी कास्टिंग काउच को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले। इस दौरान ईशा ने बताया कि करियर की शुरुआत में एक एक्टर ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें काम चाहिए तो उसके साथ सोना होगा। एक्ट्रेस ने बताया कि वे एक्टर की इस तरह की बात सुनकर बुरी तरह से हैरान रहने की साथ ही काफी डर भी गई थीं। उन्होंने कहा, `जब सुपरस्टार ने सेक्सुअल फेवर मांगा तो मैं बहुत डर गई थी। मैं धीरे से उठी और वहां से भाग गई। इसके बाद मैंने उसे कॉल किया और मना कर दिया। मैं फिजिकल खुद को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। जब उसने ये बात कही तो मेरे दिमाग में केवल यह चल रहा था कि मैं उठकर यहां से भाग जाऊं।’