खेलों के महाकुंभ कहे जानेवाले ओलिंपिक्स ने इस बार खूब धूम मचाई। हिंदुस्थान को जितनी उम्मीद थी उतने मेडल भले ही न मिले हों, लेकिन ओलिंपिक २०२४ में ऐसे कई वाकये हुए जिनकी वजह से हिंदुस्थान के एथलीट चर्चा में बने रहे थे। लेकिन इन सबके बीच एक और खिलाड़ी ने अपने नाम एक नई उपलब्धि हासिल की। यहां बात हो रही है फ्रांस के २१ वर्षीय तैराक लियोन मर्चैंड की, जिसने अकेले इस ओलिंपिक में ४ स्वर्ण और १ कांस्य पदक जीते हैं। इस खिलाड़ी ने १८७ देशों और ओलिंपिक कमेटी से ज्यादा मेडल जीते हैं। २२ साल के लियोन माशॉन पेरिस ओलंपिक २०२४ के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। बता दें कि पेरिस ओलिंपिक में १९ देशों ने ही ४ या उससे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं। ऐसे में लियोन माशॉन ने गोल्ड मेडल जीतने के मामले में १८७ देशों और ओलिंपिक कमेटी को पीछे छोड़ा, जिसमें भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े देशों का भी नाम शामिल है।