राजनीतिक गलियारों में मची हलचल
सामना संवाददाता / दिल्ली
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार गिर सकती है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एनडीए में अपने सहयोगियों के सहारे खड़ी है। इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। मोदी की छवि खराब हो गई है। मोदी विचारधारा भी खत्म हो गई है। राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी और उसकी धार्मिक नफरत पैâलाने की विचारधारा का मूल आधार हिल गया है। नरेंद्र मोदी के सामने सरकार बचाए रखने की बड़ी चुनौती है। इस चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे ने भारतीय राजनीति में बड़ा बदलाव ला दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी सरकार बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। चुनाव नतीजों को देखते हुए स्थिति गंभीर हो गई है। छोटी-सी गड़बड़ी भी सरकार गिरा सकती है। अगर सरकार में कोई सहयोगी दल अपना रुख बदलता है तो भी सरकार गिर जाएगी। मोदी के गुट में भारी असंतोष है। राहुल गांधी ने दावा किया कि उनमें से कई लोग उनके संपर्क में हैं, लेकिन वे कौन हैं? राहुल गांधी ने इस जानकारी का खुलासा नहीं किया।
राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में यह दावा किया है। उनकी विचारधारा नफरत पैâलाना, भावनाएं भड़काना और अपना राजनीतिक उद्देश्य हासिल करना है। हालांकि, भारत के नागरिकों ने इस विचारधारा को अस्वीकार कर दिया। इससे सत्तारूढ़ गठबंधन को सरकार बचाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, क्योंकि २०१४ और २०१९ में नरेंद्र मोदी के लिए जो काम आया वह इस बार काम नहीं आया, इसकी आलोचना राहुल गांधी ने की। राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और लोगों ने हमारा साथ दिया।