सगीर अंसारी
मुंबई: बारिश के मौसम से पहले जहां एक तरफ मुंबई मनपा प्रशासन इस मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कहती नहीं थकती वहीं दूसरी तरफ बारिश का मौसम शुरू होते ही हादसों का सिलसिला भी शुरू हो जाते हैं। इसी तरह कल रात करीब 11 बजे गोवंडी के डॉ. जाकिर हुसैन नगर इलाके में एक मंजिला मकान ढह गया। इस घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए जिनको उपचार के लिए शताब्दी अस्पताल में लाया गया दोनों घायलों की पहचान शाहिद अंसारी (44) और बालू अंसारी (30) के रूप में हुई हैं।
डॉ जाकिर हुसैन क्षेत्र काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है और हादसे का शिकार होने वाला मकान इलाके के बीच में स्थित है, जिसके निचले हिस्से में बाल काटने की दुकान है, जबकि ऊपरी मंजिल आवासीय है। यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो इसकी सूरतहाल कुछ और ही होता।