बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था `बाजीगर!’ इस फिल्म का एक डायलॉग `हार कर जीतनेवाले को बाजीगर कहते हैं’ काफी फेमस हुआ था। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी रिंकू सिंह के लिए यह डायलॉग थोड़ा बदल गया है। आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखकर तो अब यही लगता है कि हारकर जीतनेवाले को बाजीगर नहीं बल्कि रिंकू सिंह कहते हैं। जी हां! आपने सही पढ़ा। मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटंस पर केकेआर की जीत में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आईपीएल २०२३ में अपनी टीम के शीर्ष बल्लेबाज और फिनिशर के रूप में उभरे और स्टार बन गए। भले ही बॉलीवुड के बाजीगर शाहरुख खान की केकेआर टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब न हो पाई हो लेकिन इस टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अपनी पारियों से लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि आईपीएल हमेशा से ही एक ऐसा मंच रहा है, जहां खेलकर कई युवा खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। ऐसे ही कई खिलाड़ी आईपीएल २०२३ में भी उभरकर सामने आए हैं। केकेआर के लिए रिंकू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके लिए मौजूदा सीजन बेहद ही शानदार रहा है। इस बीच रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में आने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के निराशाजनक इंडियन प्रीमियर लीग अभियान में शानदार प्रदर्शन करनेवाले रिंकू अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं और अभी भारतीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। दरअसल, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी उन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने का दावेदार बताया है।