• रूस से ले रहा है मुफ्त का गेंहू-तेल
• यूक्रेन को दे रहा है लड़ने का गोला-बारूद
एजेंसी / इस्लामाबाद
दाने-दाने के लिए मोहताज पाकिस्तान की नीति बन गई है कि जिसका खाना है, उसी का बजाना है। यानी बदले में उसी को दगा देना है। ये पहला मौका नहीं है, जब रूस के साथ एक साल से जारी युद्ध में यूक्रेन को गोला-बारूद पहुंचाने में पाकिस्तान का नाम सामने आया हो। पहले ब्रिटेन ने एक एयर ब्रिज के जरिए यूक्रेन को हथियार भेजे थे, तब भी पाकिस्तान उसका हिस्सा बना था। ब्रिटेन के अलावा पोलैंड की एक फर्म ने भी यूक्रेन को गोला-बारूद पहुंचाने के लिए पाकिस्तानी कंपनी के साथ करार किया है। कनाडा की एक कंपनी इस प्रक्रिया में मध्यस्थ है।
पाकिस्तान ने कंधे पर रखकर इस्तेमाल किए जाने वाले एयर डिफेंस सिस्टम अनजा मार्क २ की खेप पोलैंड को निर्यात की और इसे यूक्रेन पहुंचाया गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने यूक्रेन को गोला-बारूद की सप्लाई के लिए ब्रिटेन के साथ समझौता किया। समझौता पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के साथ किया गया है, जिनका स्वामित्व पाकिस्तान सरकार के पास है। करार के तहत तोपखाने के रॉकेट सहित गोला-बारूद के १६२ कंटेनरों की खेप एमवी ज्यूस्ट जहाज से फरवरी में कराची बंदरगाह से जर्मनी के रास्ते यूक्रेन भेजी गई। रूस ने पाकिस्तान को जहाज के जरिए गेहूं की बड़ी खेप भेजी थी। अब रूसी कच्चे तेल की खेप भी पाकिस्तान पहुंचने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, एयर ब्रिज का मतलब उन देशों के हवाई क्षेत्रों से होकर गुजरना है, जहां दूसरे देशों की तुलना में कम जोखिम हो। ब्रिटेन ने कथित रूप से यूक्रेन को गोला-बारूद और हथियार पहुंचाने के लिए एयर ब्रिज के जरिए पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयर बेस का इस्तेमाल किया।
पाक के हेलिकॉप्टर अपग्रेड करेगा यूक्रेन
गोला-बारूद के बदले में यूक्रेन ने अपने एमआई-१७ हेलीकॉप्टरों को अपग्रेड करने के लिए पाकिस्तान की मदद करने का वादा किया है। विमान के इंजनों के साथ औद्योगिक समुद्री गैस टरबाइनों के निर्माण से जुड़ी यूक्रेन की एक कंपनी कथित तौर पर हेलिकॉप्टरों को अपग्रेड करने में पाकिस्तान की मदद कर रही है।
होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला
पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर
भारत सहित पूरी दुनिया में जहांं भी हिंंदू रहते हैं वहीं कल होली मनाई गई लेकिन पाकिस्तानी सोच में आज भी तालिबानी कट्टरता जिंदा है। पाकिस्तान में हिंदुओं संग तालिबानी व्यवहार किया जा रहा है। पाकिस्तान में लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से बलपूर्वक रोका गया और उनसे जमकर मारपीट की गई। इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कालेज में सोमवार को करीब ३० हिंदू छात्र होली खेलने के लिए एकत्र हुए थे। कालेज के लान में जब होली खेलने के लिए छात्र एकत्र हुए तो इस्लामी जमीयत तुल्बा (आईजेटी) के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। होली खेलने से रोकने के लिए मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों को जमकर पीटा और उन्हें सुरक्षा गार्डों के हाथों गेट के बाहर निकलवा दिया गया। हमले में बुरी तरह घायल हुए हिंदू छात्र खेत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें तब पीटकर खदेड़ दिया, जब वह आइजेटी सदस्यों के हमले की शिकायत करने के लिए वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आइजेटी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी मिन्नतें कीं लेकिन उन्होंने कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है। पंजाब यूनिवर्सिटी के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया कि जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के परिसर में इकट्ठा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई।