मुख्यपृष्ठनए समाचार‘घाती’ सरकार में हुआ प्याज घोटाला! ...८५ हजार किसान बिना प्याज बोये...

‘घाती’ सरकार में हुआ प्याज घोटाला! …८५ हजार किसान बिना प्याज बोये ही लाभार्थी की सूची में

सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में शिंदे सरकार के कार्यकाल में जमकर घोटाले हुए हैं, कहीं स्वास्थ्य सामग्री खरीदी में घोटाला तो कहीं भूखंड आवंटन में घोटाला, तो कहीं मुंबई मनपा के सड़क निर्माण का घोटाला आदि सामने आया, लेकिन अब शिंदे सरकार के कार्यकाल में हुआ प्याज घोटाला सामने आया है। महाराष्ट्र के आठ जिलों में प्याज की फसल के बीमा में बड़ा घोटाला हुआ है। पुणे, अहिल्यानगर, धुले, सातारा, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, बीड और सोलापुर जिलों में कई किसान प्याज की फसल को नहीं लगाया था। यहां लगभग ८४ हजार किसानों ने प्याज की खेती के बिना बीमा लाभार्थियों की सूची में आ गए हैं, तो कई जगहों पर रकबा कम होने पर प्याज की खेती बढ़ाकर दिखाया है और बीमा का लाभ लेने की तैयारी में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन आठ जिलों में ४ लाख २,३९८ किसानों ने दो लाख २४ हजार ३१८ हेक्टेयर में प्याज की फसल लगाई है, जबकि ८३ हजार ९११ किसानों ने ४९ हजार ९३५ हेक्टेयर में बिना प्याज लगाए ही बीमा करा लिया है। ६०,२८५ किसानों ने २८ हजार ८६ हेक्टेयर में कम रकबा होने के बावजूद अधिक रकबे पर प्याज दिखाकर बीमा कराया। बताया जा रहा है कि कृषि विभाग १ लाख ४७ हजार २७२ किसानों को अयोग्य घोषित करने का निर्देश बीमा कंपनियों को देगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्याज फसल क्षेत्र निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों से पता चलता है कि अधिक खेती योग्य क्षेत्र दिखानेवाले फसल बीमा सुरक्षा आवेदन सोलापुर, सातारा, संभाजीनगर, नासिक में सबसे अधिक हैं।

अन्य समाचार