मुख्यपृष्ठनए समाचारऑनलाइन का बढ़ा काम ... मोबाइल से करना पड़ रहा काम! ...शिक्षक...

ऑनलाइन का बढ़ा काम … मोबाइल से करना पड़ रहा काम! …शिक्षक हुए परेशान

सामना संवाददाता / मुंबई
मोबाइल भले ही आज की जरूरत बन गई है, लेकिन इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करना जरूरी है। यह सीख न केवल चिकित्सक देते हैं, बल्कि छात्रों को शिक्षक भी देते रहते हैं। हालांकि, महायुति सरकार २.० में ऑनलाइन कामों के बढ़ने से शिक्षकों को मजबूरन मोबाइल का अत्यधिक इस्तेमाल करते हुए काम करना पड़ रहा है। इससे शिक्षक परेशान हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षक सहकार संगठन ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि छात्रों के हितों वाले सभी ऑनलाइन और गैरस्कूली कामकाजों के साथ ही सर्वेक्षण के कामों को बंद करने की मांग की है।
राज्य में जिला परिषद सहित सभी स्वायत्त संस्थानों में शिक्षकों के हाथों में मोबाइल फोन छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बाधा बन रहा है। शिक्षकों को अक्सर ऑनलाइन और पाठ्येतर गतिविधियों के लिए मोबाइल फोन लेना पड़ रहा है। साथ ही स्कूल शुरू होने के बाद बुनियादी परीक्षण सहित अन्य सभी प्रकार टेस्ट बंद कर दिए जाएं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाए गए पाठ्यक्रम को ही लागू किया जाए और उसके मूल्यांकन के लिए टेस्ट आयोजित किए जाएं। पाठ्येतर गतिविधियों को इस उद्देश्य में शामिल किया जाए और सभी सर्वेक्षण कार्यों को रद्द किया जाए। इस तरह के मांग वाला ज्ञापन शिक्षक सहकार संगठन की ओर से शिक्षा मंत्री को दिया है।

पखवाड़े का आयोजन आवश्यक
विभिन्न गतिविधियों के सप्ताह, पखवाड़े आदि आयोजित करना आवश्यक है। हालांकि, ऑनलाइन लिंक भरना, वीडियो व फोटो अपलोड करना पूरी तरह से बंद करना जरूरी है। संगठन ने ज्ञापन में कहा है कि शिक्षकों की सारी मेहनत इसी काम में खर्च हो रही है, जिससे छात्रों को शैक्षणिक नुकसान हो रहा है।

अन्य समाचार