मुख्यपृष्ठग्लैमरसिर्फ रु. ७६ में गाया था ‘कहे तोसे सजना...’

सिर्फ रु. ७६ में गाया था ‘कहे तोसे सजना…’

बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर भोजपुरी कलाकारों रवि किशन, खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, मनोज तिवारी, मालिनी अवस्थी आदि ने शोक जताया है। पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मी गाने गाए थे। इन गानों में फिल्म हम आपके हैं कौन का गाना – ‘बाबुल’, गैंग्स ऑफ वासेपुर का गाना – ‘तार बिजली’ और मैंने प्यार किया का गाना ‘कहे तोसे सजना’ शामिल हैं। इनमें सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘कहे तोसे सजना’ के लिए शारदा सिन्हा ने सिर्फ ७६ रुपए लिए थे। शारदा सिन्हा को विशेष तौर पर छठ के गीतों के लिए जाना जाता है।

अन्य समाचार