सामना संवाददाता / जौनपुर
भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सार्वजनिक कामों में इतना जमकर भ्रष्टाचार है कि बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित सियरावासी से गोपालापुर जाने वाली सड़क एक साल के भीतर ही बह गई। पूरी तरह से ग्रामीण अंचल में बनी यह सड़क कई गावों के लिए सेतु का काम कर रही थी। सड़क का आलम यह है कि ऊपर की गिट्टी तक नहीं बची है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। एक ही बरसात में लाखों की बनी सड़क का पूरी तरह से बह जाना दुनिया के सातवें अजूबे से कम नहीं है। सड़क पर भारी यातायात भी नहीं है। इक्का-दुक्का दो पहिया वाहन तथा कभी-कभी चार पहिया वाहन चलते हैं। भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता का कहना है कि इसी तरह के कामों से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।