मुख्यपृष्ठनए समाचारउल्हासनगर में ओपन जिम बन गए भंगार ...मरम्मत के इंतजार में लोग

उल्हासनगर में ओपन जिम बन गए भंगार …मरम्मत के इंतजार में लोग

 

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर
उल्हासनगर के बगीचे, पादचारी पथ पर करोड़ों रुपए खर्च कर ओपन जिम बनाया गया है। मनपा की अनदेखी के कारण आज ये ओपन जिम की हालत दयनीय हो गई है। ओपन जिम में लगे सभी साधन भंगार हो गए हैं और काफी के पार्ट गायब हो गए हैं। ऐसे ओपन जिम को तुरंत बनाने और उसकी मरम्मत करने की मांग लोगों द्वारा लगातार की जा रही है।
बच्चों को खेलने, सामान्य लोगों को नि:शुल्क जिम करने के लिए सेंचुरी रेयान हाई स्कूल के समीप पादचारी पथ, गोल मैदान, सपना गार्डन, नेताजी चौक, दशहरा मैदान जैसी तमाम जगहों पर करोड़ों रुपए खर्च कर नगरसेवकों की मांग पर मनपा, विधायक आदि के फंड से जिम के साधनों को लगाया गया। ओपन जिम के साधन घटिया दर्जे के होने के साथ ही सुरक्षा रक्षकों के अभाव में टूटने के साथ ही काफी पार्ट गायब हो गए हैं। जिन जगहों पर ओपन जिम बनाया गया है, ऐसी जगहों पर कीचड़ और पानी जमा है। बरसात के दौरान उसमें जाने जैसी स्थिति नहीं होती। ऐसी परिस्थिति के कारण उल्हासनगर के बच्चों व जिम प्रेमियों में मनपा प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है। लोग ओपन जिम के भंगार साधनों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी द्वारा इस पर ध्यान न देने की वजह से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोग कुमार आयलानी को अकर्मठ विधायक तक कह रहे हैं और उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
उल्हासनगर मनपा के शहर अभियंता तरुण सेवकानी ने बताया कि बरसात के कारण मरम्मत कार्य में देरी हो रही है। मुंबई की एक एजेंसी को दीपावली तक सारे ओपन जिम की मरम्मत का ठेका दिया गया है। बरसात के कारण काम रुका हुआ है। बरसात के बंद होते ही मरम्मत कार्य करते हुए साधनों को कलर किया जाएगा।

अन्य समाचार