एक रिपोर्ट के अनुसार, नए साल पर अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में ट्रक से कुचलकर १५ लोगों की हत्या करने वाले शमसुद्दीन जब्बार नामक हमलावर के घर में खुली हुई कुरान और बम बनाने की सामग्रियां मिली हैं। बकौल रिपोर्ट्स, कुरान का वह पन्ना खुला था, जिसमें लिखा है- वे अल्लाह के लिए लड़ते हैं, हत्या करते हैं और मारे जाते हैं।
यह आतंकी हमला नहीं वेकअप कॉल है
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर साइबरट्रक ब्लास्ट करने वाले शख्स के फोन से पुलिस ने दो नोट बरामद किए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, एक नोट में उसने कहा कि यह आतंकी हमला नहीं वेक अप कॉल है। अमेरिकियों की आलोचना करते हुए उसने आगे कहा कि अमेरिकी केवल तमाशे व हिंसा पर ध्यान देते हैं।
अमेरिका गोलीबारी, ५ घायल
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार (२ जनवरी) की शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है। हमला गुरुवार रात करीब ९ बजे वाशिंगटन डी.सी. के नॉर्थईस्ट क्षेत्र में हुई, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि हमले के बाद सभी पीड़ित होश में थे।