मुख्यपृष्ठग्लैमरखोला काला चिट्ठा

खोला काला चिट्ठा

वैसे तो कास्टिंग काउच हर जगह होता है, लेकिन इंडस्ट्री इसके लिए खासी बदनाम है और बॉलीवुड में इसे लेकर जब तब खुलासे होते रहते हैं।
बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में होनेवाले कास्टिंग काउच का काला चिट्ठा खोलते हुए अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अपनी आपबीती सुनाई है। करियर के शुरुआती दौर में फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहीं सना ने बताया कि एजेंट द्वारा एक ही बात को बार-बार कहने से वे असहज हो गई थीं। एजेंट ने जब सना से पूछा कि ‘तुम सब कुछ करने को तैयार हो न?’ एजेंट की बात सुन सना ने कहा कि ‘मैं कड़ी मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा वह करूंगी।’ सना के इस जवाब के बावजूद एजेंट बार-बार उन्हें ‘तुम सब कुछ करने को तैयार हो’ सवाल पूछता रहा और सना उसके सामने बेवकूफ बन यह देखना चाहती थी कि ये आदमी कितना और नीचे गिर सकता है।

अन्य समाचार