मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया बायकॉट काले फीते बांधकर...

राहुल गांधी के मुद्दे पर विपक्ष ने किया बायकॉट काले फीते बांधकर आघाड़ी विधायकों ने किया आंदोलन! … सत्तारूढ़ दल ने सदन में किया विपक्ष के बिना कामकाज

सामना संवाददाता / मुंबई
विधान भवन परिसर में बैनर पर लगे राहुल गांधी की तस्वीर पर चप्पल मारने की घटना के खिलाफ कल विपक्ष आक्रामक हो गया। इस संदर्भ में विरोधी दल ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से दोषियों खिलाफ कारवाई की मांग की। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि इस प्रकार की विकृत घटना पूरी तरह से गलत, निंदनीय व लोकतंत्र के लिए घातक है। इस प्रकार का गलत काम आपके कार्यकाल में हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए यह योग्य नहीं है। इस घटना के संदर्भ में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ऐसी मांग बालासाहेब थोरात ने की। विरोधी दल के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर सदन और सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में बोलते हुए बालासाहेब थोरात ने कहा कि विधानसभा परिसर में राहुल गांधी के बैनर को विरूपित करना विधानसभा के इतिहास की एक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुआ है। आज हमारे नेता के साथ हुआ है, कल तुम्हारे वरिष्ठ नेता के साथ भी ऐसी घटना घट सकती है। इस बात को याद रखना। विधानसभा अध्यक्ष को दोषी पर कारवाई करनी चाहिए, ऐसी हमारी मांग है। आपके कार्यकाल में घटी इस घटना पर यदि आपने कार्यवाही नहीं की तो यह इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। अब आपसे हमें न्याय व योग्य कार्यवाही की अपेक्षा है। इस संदर्भ में आपसे बार-बार मुलाकात की लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस गलत घटना के संदर्भ में अगर निर्णय नहीं लिया गया तो दूसरे नेताओं के साथ भी ऐसी घटनाएं घट सकती हैं, इस बात को ध्यान में रखें। इस संदर्भ में आपका निर्णय आनेवाले काल में लोकतंत्र प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण होगा। अध्यक्ष के द्वारा विरोधी दल के सदस्यों की मांग पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने से नाराज विरोधी दल के सदस्यों ने नारा लगाते हुए सदन का बहिष्कार किया और विधिमंडल की सीढ़ी पर बैठकर आंदोलन किया। वहीं सत्तारूढ़ दल ने विपक्ष के बिना ही दिन भर का कामकाज पूरा किया और बाद में अध्यक्ष ने मानसून सत्र १७ जुलाई को करने की घोषणा करते हुए सदन को स्थगित कर दिया।

अन्य समाचार