मुख्यपृष्ठनए समाचारकृषि मंत्री के बिगड़े बोल पर विपक्ष भड़का

कृषि मंत्री के बिगड़े बोल पर विपक्ष भड़का

 

सामना संवाददाता / मुंबई
भाजपा महायुति की सरकार किसान विरोधी है। यह बार-बार साफ हो चुका है। किसानों को अतिवादी, नक्सलवादी, आंदोलनकारी कहकर उनका अपमान किया गया और अब राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने किसानों को भिखारी कहकर उनकी बुद्धि के तारे तोड़ दिए हैं। माणिकराव कोकाटे का किसानों के बारे में यह बयान सत्ता का घमंड दिखाता है। किसान भिखारी नहीं है, बल्कि किसानों सहित आम जनता को जीएसटी के माध्यम से लूटनेवाली भाजपा महायुति की सरकार ही भिखारी है। इस तरह का तीखा तंज कांग्रेस नेता नाना पटोले ने किया है।
पटोले ने कहा कि किसानों के नाम पर विभिन्न योजनाओं में कृषि मंत्रालय वैâसे मलाई खाता है, इसका पर्दाफाश हाल ही में हमने किया। फसल बीमा योजना में भी भ्रष्टाचार हुआ है, यह साफ हो चुका है। किसानों का अपमान करनेवाले कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को किसानों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

अन्य समाचार