मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियों ने कसी कमर, अगली बार...

भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियों ने कसी कमर, अगली बार मोदी नहीं बनेंगे पीएम! प्रकाश आंबेडकर की भविष्यवाणी

सामना संवाददाता / मुंबई
२०२४ के चुनाव बस कुछ ही महीने दूर हैं। इसे लेकर कई दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आएंगे। अब इसे लेकर वंचित नेता प्रकाश आंबेडकर ने आगामी चुनावों पर टिप्पणी की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक भविष्य पर भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि २०२४ कौन सत्ता में आएगा ये कहना संभव नहीं है, लेकिन २०२४ में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे, ये तो पक्का है। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि ये काले पत्थर पर सफेद रेखा है।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर भी प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी पार्टियों ने कमर कस ली है। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, बीआरएस अलग पार्टियां रहेंगी। ऐसा लगता है कि जगनमोहन रेड्डी भी अलग होंगे। ये नेता अपने राज्यों में मजबूत नेता हैं। देश के कई नेता अपने-अपने क्षेत्र से आगे आ रहे हैं। आंबेडकर ने यह भी कहा था कि ये सभी अपनी भूमिका निभाएंगे। आंबेडकर ने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि भाषण में नरेंद्र मोदी का आत्मविश्वास खो गया। उन्होंने उस भाषण को खींचकर तोड़ दिया। नवाब मलिक को हाल ही में जमानत मिली है। इस पर उन्होंने कहा कि मलिक की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें जमानत मिल गई। इसमें संदेह करने की कोई बात नहीं है।

धर्म के आधार पर देश बांटना चाहती है भाजपा
भाजपा फिर से देश को बांटना चाहती है। भाजपा धर्म के आधार पर बंटवारा करना चाहती है। कौए को कितना भी धोओ, वह काला ही रहेगा। आपका आरएसएस इतिहास कभी नहीं बदलेगा। प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि १९५० से आज तक हर घर में तिरंगा फहराया जाता है इसलिए इस तिरंगे को हर घर की बजाय आरएसएस के लोगों के घरों में फहराया जाना चाहिए।

अन्य समाचार

फेक आलिया