मुख्यपृष्ठनए समाचारबीमा बिल में संशोधन का विरोध, सांसद से मिला बीमाकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल

बीमा बिल में संशोधन का विरोध, सांसद से मिला बीमाकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर

प्रस्तावित बीमा बिल में संशोधन का अयोध्या मंडल के बीमाकर्मियों ने कड़ा विरोध जताया है। शुक्रवार को इस संदर्भ में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया के मंडलीय प्रतिनिधिमंडल ने सुल्तानपुर के सपा सांसद रामभुआल निषाद से मुलाक़ात की। उन्हें मांगपत्र सौंपा। जिसपर सांसद ने बीमाकर्मियों की हितरक्षा करने का आश्वासन दिया है।

लबीमाकर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार प्रस्तावित बीमा बिल १३८ की धारा ४२ की उपधारा दो में संशोधनों से व्यापक दुष्परिणाम होंगे। इस बाबत सुल्तानपुर के सांसद राम भुवाल निषाद से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया, अयोध्या मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में दस से अधिक विकास अधिकारी शामिल थे। जिसका नेतृत्व मंडलीय सचिव विशाल सिंह ने किया। उनके साथ सुल्तानपुर के शाखाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, शाखा सचिव अभिनव श्रीवास्तव तथा शाखा सुल्तानपुर के कई विकास अधिकारी शामिल थे। सांसद निषाद ने ज्ञापन की विषयवस्तु को सुनकर आश्वासन दिया कि वह संसद में इस विषय को पूरी गंभीरता से उठाएंगे। वित्त मंत्री को शीघ्र ही पत्र लिखकर संगठन द्वारा बताई गई चिताओं से अवगत करा कर यथास्थिति को बनाए रखने का अनुरोध करेंगे।

अन्य समाचार