मुख्यपृष्ठनए समाचारठाणे मनपा मुख्यालय के लिए उद्यान के आरक्षण में बदलाव का विरोध!...

ठाणे मनपा मुख्यालय के लिए उद्यान के आरक्षण में बदलाव का विरोध! …आठ एकड़ भूखंड मनपा ने कब्जे में लिया

सामना संवाददाता / ठाणे
ठाणे मनपा मुख्यालय कुछ वर्षों में वर्तकनगर में एक नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। मनपा ने सुविधा भूखंड के तहत रेमंड में आठ एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। खबर के अनुसार, यहां एक विशाल एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत उद्यान आरक्षण, आरजी आरक्षण, आवासीय खंड और कुछ नालियां प्रभावित होंगी। इसके लिए मनपा आरक्षण में बदलाव का प्रस्ताव लाई है। हालांकि, स्थानीय लोगों ने पार्क के आरक्षण में बदलाव का विरोध किया है। साथ ही, मनपा ने नए भवन के सामने डेवलपर द्वारा बनाए जा रहे पानी के टैंक के काम को भी रोकने का आदेश दिया है।
बता दें कि रेमंड और जेके केमिकल सहित करीब आठ एकड़ का भूखंड मनपा के कब्जे में आ गया है। इसमें पार्क का आरक्षण २.०९ हेक्टेयर, आर. जी. आरक्षण ०.९० हेक्टेयर, आवासीय खंड ०.१४ हेक्टेयर और ०.३७ हेक्टेयर नालों का आरक्षण, ३.५० हेक्टेयर का आरक्षण अब मनपा प्रशासनिक भवन के लिए परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। जिसका ठाणेकरों ने जमकर विरोध किया है और आरक्षण बदलने को लेकर मनपा को चेतावनी भी दी है। स्थानीय नागरिक सुभाष जगताप ने बताया कि इसके विरोध में ५०० रहवासियों ने मनपा को हस्ताक्षरित बयान सौंपा है। हम मनपा के नए भवन के विरोध में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां के पार्क का आरक्षण नहीं बदला जाना चाहिए।

क्या आपत्तियों, सुझावों पर विचार किया जाएगा?
उन्होंने कहा कि नागरिकों ने मनपा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पार्क आरक्षण में बदलाव का विरोध किया है। तो क्या मनपा २४ सितंबर को शहरवासियों की आपत्तियों और सुझावों पर विचार करेगी? इस मौके पर भी ऐसा सवाल उठाया गया है।

अन्य समाचार