मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
पडरौना नगर स्थित खिरिया टोला निवासी शिकायतकर्ता इश्तेयाक अहमद ने बीते नौ नवंबर २०२२ को रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य, नुरूल्लाह सहायक अध्यापक आलिया एवं अतहर सहायक अध्यापक तहतानिया मदरसा फैजुल उलूम इस्लामिया जमालपुर पडरौना के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में लिखा कि इन सभी लोगों की नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी संस्तुति जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने करते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पाकिजा मंजिला खिरिया टोला निवासी शिकायतकर्ता इश्तेयाक अहमद ने बीते नौ नवंबर २०२२ को रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य, नुरूल्लाह सहायक अध्यापक आलिया एवं अतहर सहायक अध्यापक तहतानिया मदरसा फैजुल उलूम इस्लामिया जमालपुर पडरौना के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में सक्षम प्राधिकारी रजिस्ट्रार/निरीक्षक उप्र मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के १६ फरवरी २०२३ के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर ने जांच के बाद आख्या दी।
इसमें रहमतुल्लाह प्रधानाचार्य, नुरूल्लाह सहायक अध्यापक आलिया एवं अतहर सहायक अध्यापक तहतानिया मदरसा फैजुल उलूम दात इस्लामिया जमालपुर पडरौना कुशीनगर अपनी नियुक्ति से संबंधित प्रकरण में कोई भी अभिलेख या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। ऐसे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने १५ मार्च २०२३ को जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) से राय लेकर प्रधानाचार्य पर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि ऐसी दशा में वह अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं। यदि प्रधानाचार्य पर विधिक कार्रवाई होती है तो मदरसा के तीसरे नंबर के वरिष्ठ अध्यापक को चार्ज दिया जाएगा। दूसरे वरिष्ठ शिक्षक पर कार्रवाई होने की वजह से तीसरे वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अतिउल्लाह को प्रधानाचार्य बनाया जाएगा।