मुख्यपृष्ठनए समाचारकलियुगी बहू-बेटों और बेटियों का फरमान...कटोरा लेकर भीख मांगो!... बच्चों से तंग...

कलियुगी बहू-बेटों और बेटियों का फरमान…कटोरा लेकर भीख मांगो!… बच्चों से तंग आकर दंपति ने की आत्महत्या

भारतीय संस्कृति में माता-पिता तमाम तकलीफें झेलकर अपनी संतानों को पालते हैं। वहीं बच्चे बड़े होकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान के नागौर जिले में सामने आया है। यहां एक दंपति ने अपने बेटों, बहुओं व बेटियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है और दीवार पर एक नोट चिपका दिया। इसमें बच्चों द्वारा उनपर किए गए कथित अत्याचारों का जिक्र है, जो उनकी संपत्ति हड़पना चाहते थे।
सुसाइड नोट में लिखा है कि बुजुर्ग दंपति के बेटों और बहुओं ने न केवल कम से कम पांच बार उनके साथ मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने उन्हें खाना देना बंद कर दिया और सास से कहा कि वे `एक कटोरा लेकर भीख मांगें।’ मृतकों की पहचान ७० साल के हजारीराम बिश्नोई और उनकी ६८ वर्षीय पत्नी चावली देवी के तौर पर हुई है।

अन्य समाचार