सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई की एक अदालत में अजीबोगरीब मामला सामने आया। वहां सुनवाई के दौरान कोर्ट में फाइलों के ढेर में एक सांप पाया गया, जिससे कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते कुछ देर के लिए कार्रवाई रोकनी पड़ी और जज साहेब भी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट के रूम नंबर २७ में कल दोपहर तक सामान्य कामकाज चल रहा था। इसी बीच सुनवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी फाइलों को खंगालने लगा। तभी उसने फाइल में २ फुट लंबा सांप देखा, जिसके बाद उसने फाइल फेंक दिया। कोर्ट रूम में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से कोर्ट रूम में मौजूद लोगों में दहशत पैâल गई, जिसके कारण जज साहेब को कार्यवाई को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। मौके पर सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और उन्होंने पुरानी फाइलों से भरे कोर्ट रूम और दीवारों व फर्श के छेद में छानबीन की, लेकिन सांप नहीं मिला। वकील के अनुसार, सांप कमरे के किसी छेद में घुस गया। एक घंटे बाद अदालत की कार्यवाई फिर से शुरू हुई। इससे एक दिन पहले कोर्ट रूम की खिड़की पर एक सांप देखा गया था। इससे भी दो महीने पहले जज साहेब के चेंबर में भी एक सांप देखा गया था।