मुख्यपृष्ठनए समाचारऑर्डर ऑर्डर... जज का मोबाइल हीलूट ले गए लुटेरे!॰.. ‘मामाराज’ में लुटेरों...

ऑर्डर ऑर्डर… जज का मोबाइल हीलूट ले गए लुटेरे!॰.. ‘मामाराज’ में लुटेरों के हौसले बुलंद

सामना संवाददाता / इंदौर
‘मामाराज’ में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, यह इसी से समझा जा सकता है कि लुटेरे अब जज का भी मोबाइल फोन छीन ले रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों से आए दिन आपराधिक घटनाक्रम सामने आते हैं। इंदौर में महिला अपराध, लूटपाट, हत्या, आत्महत्या और साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं आम बात हैं लेकिन बदमाशों को सजा सुनानेवाले जज भी इसके शिकार हो गए, यह सुनकर हर कोई हतप्रभ है। एमजी रोड थाना क्षेत्र में तकरीबन देर रात जिला जज यश कुमार जैन कहीं जाने के लिए इंदौर नगर निगम के गेट के ठीक सामने चौराहे पर खड़े होकर अपने मोबाइल में गूगल मैप देख रहे थे, उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और स्कूटी पर सवार जिला जज का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद जज यश कुमार जैन ने मामले की शिकायत इंदौर के एमजी रोड पुलिस स्टेशन में की। जज द्वारा शिकायत किए जाने पर एमजी रोड पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे करीब ३० से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन आरोपियों की अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

 

अन्य समाचार

बोले तारे