मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति16वां डालमिया लायंस खेल महोत्सव का आयोजन

16वां डालमिया लायंस खेल महोत्सव का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रह्लादराय डालमिया लायंस कॉलेज के ट्रस्टी व कर्णधार परिषद के महामंत्री लायन कन्हैयालाल घ. सराफ व प्राचार्य प्रो. डॉ. दिगंबर एन. गंजेवर ने बताया कि १६ वां ‘डालमिया लायंस खेल महोत्सव’ अन्तरमहाविद्यालयीन खेल स्पर्धा का आयोजन दिनांक १० , ११ एवं १२ दिसंबर २०२४ को सुंदर नगर, मालाड (प.) स्थित कॉलेज परिसर में किया गया है। इस महोत्सव में कैरम, रिंक फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल एवं कबड्डी स्पर्धा में हिस्सा लेनेवाले कॉलेजों को खेल प्रशिक्षक राजेश मौर्य से ९९२०६०२००१ पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं |
विजेता कॉलेज टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र पदक एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा |

अन्य समाचार