सामना संवाददाता / मुंबई
पत्रकार श्री अजय पाण्डेय द्वारा कई वर्षो से दिल्ली व अन्य कई राज्यों में सक्रिय सामाजिक संस्था “राजनीति की पाठशाला “द्वारा मुंबई अंधेरी-पश्चिम मेयर हाल जुहू गल्ली में के मेयर हाल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री अब्दुल कलाम जी पुण्यतिथि पर “कलाम को सलाम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप प्रज्वालित करते हुए NCP के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव व हिंदीभाषी प्रकोष्ठ के राज्य प्रमुख तथा कई सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के संचालक पारसनाथ तिवारी, NCP के राष्ट्रीय युवक युवक अध्यक्ष धीरज शर्मा, सहित कई राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्था के मान्यवर व फ़िल्म निर्माताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और “राजनीति की पाठशाला “संस्था के अध्यक्ष पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए खुले मन से प्रसंशा व सहयोग की अपील भी की गई।