मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन

सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन

मुंबई। ज्ञानोदय विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञानोदय विद्या मंदिर कुरार विलेज मलाड पूर्व हिंदी शाला में मुख्याध्यापक के रूप में कार्यरत प्रद्युम्न गौरी सिंह की सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार की तरफ से सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह ने की। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में ट्रस्टी श्रीमती सीमा सिंह (सचिव), ट्रस्टी श्रीमती शीला सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रप्रताप सिंह, वर्तमान प्रधानाचार्य संजय सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नंदकिशोर चौहान ने किया। इस अवसर पर धनवीर सिंह, विशाल प्रताप सिंह, अनिल त्रिपाठी, राधेश सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, नेहा सिंह, चंद्रकला सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।

अन्य समाचार