भाजपाई आयोजकों पर साध ली चुप्पी, जनता का सवाल, हिंदुओं को ही क्यों दी जाती है नोटिस
जय सिंह / मुंबई
महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को सीआरपीसी की धारा १४९ के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की बात कही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस कार्यक्रम का आयोजन करनेवाले भाजपाइयों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करते हुए चुप्पी साधे हुए है।
मुंबई से सटे मीरा रोड में पिछले दो दिनों से आयोजित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दर्शन कार्यक्रम में लाखों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। इस कार्यक्रम का आयोजन अपने राजनीतिक फायदे के लिए मीरा-भायंदर के भाजपाई नेताओं ने किया था।
मीरा रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सिंह बागल द्वारा दी गई नोटिस के मुताबिक दिव्य दर्शन कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शांताबेन मिठालाल जैन चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से किया गया था। इस आयोजन में पुलिस को १० हजार लोगों के आने की झूठी जानकारी दी गई थी जबकि २ दिन में यहां लाखों लोगों का आगमन हुआ था। सरकार के इशारे पर दी गई नोटिस मे धीरेंद्र शास्त्री पर कई गंभीर आरोप लगने की जानकारी मिलने की बात लिखी गई है। नोटिस में लिखा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जहां कार्यक्रम होता है, वहां वे अंधविश्वास पैâलाते हैं। समाज का आर्थिक, मानसिक शोषण किया जाता है। चमत्कार का दावा कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जाता है और फंसाया जाता है। कुछ सामाजिक संस्थाओं ने यह आरोप लगाया था। इस तरह का काम इस दिव्य दर्शन के आयोजन के दौरान होता है। सरकार की इस नोटिस से हिंदू जनसमुदाय में क्रोध उत्पन्न हो गया है।