`रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के रूप में मशहूर हैं। कोई फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी काबिलियत के दम पर स्टारडम कायम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण जौहर नहीं चाहते थे कि वे ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में कास्ट की जाएं। दरअसल, इस बात का खुलासा खुद करण ने एक इवेंट के दौरान किया था। उन्होंने शाहरुख खान के साथ अनुष्का की पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में आदित्य चोपड़ा को एक्ट्रेस की जगह किसी और को कास्ट करने की बात कही थी। उस दौरान स्टेज पर ही करण ने अनुष्का के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो अनुष्का के करियर को पूरी तरह खत्म करना चाहते थे। अपने इस स्टेटमेंट पर तर्क देते हुए डायरेक्टर ने कहा ‘जब आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का की फोटोज उन्हें दिखाई तो उनका रिएक्शन था, नहीं-नहीं.. पागल हो क्या, तुम इसे साइन कर रहे हो! इस अनुष्का शर्मा को साइन करने की कोई जरूरत नहीं है।’ लेकिन, आगे करण ने बताया कि अगली फिल्म में अनुष्का की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने उनका पूरा नजरिया ही बदल दिया था।