मुख्यपृष्ठनए समाचार`...वरना ब्रिटेन से निकाल दिए जाओगे!' अवैध प्रवासियों पर सख्त हुए सुनक

`…वरना ब्रिटेन से निकाल दिए जाओगे!’ अवैध प्रवासियों पर सख्त हुए सुनक

  • नया कानून लाने की तैयारी

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। सुनक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अवैध रूप से ब्रिटेन में प्रवेश करनेवालों को शरण का दावा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऋषि सुनक ने एक ट्वीट में कहा, ‘अगर आप अवैध रूप से यहां आते हैं, तो आप शरण का दावा नहीं कर सकते। आप हमारे मॉडर्न स्लेवरी प्रोटेक्शन का फायदा आपको नहीं मिलेगा। आप मानव अधिकारों के झूठे दावे नहीं कर सकते और आप यहां अवैध रूप से नहीं रह सकते।’
पीएम ऋषि सुनक ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हम उन लोगों को हिरासत में लेंगे जो अवैध रूप से यहां आते हैं और अगर ऐसा करना मुमकिन होगा तो फिर हफ्ते भर में उन्हें उनके देश भेज देंगे या फिर रवांडा जैसे किसी दूसरे मुल्क भेज देंगे’ पीएम सुनक ने कहा कि अगर आप एक बार यहां से निकाल दिए गए तो आप पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इल्लिगल माइग्रेशन बिल या अवैध प्रवासन बिल के कानून बन जाने के बाद इसके तहत अवैध रूप से सीमा पार कर ब्रिटेन में घुसनेवालों पर नकेल कसेगा। मसौदा कानून के तहत, इसकी जिम्मेदारी आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को दी जाएगी, जो अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का काम करेंगे। इनमें वो लोग शामिल होंगे जो ब्रिटिश कानूनों और यूरोपीयन ह्युमन राइट्स लॉ का उल्लंघन कर अवैध रूप से सीमा पार करेंगे।

अन्य समाचार