सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी विधानसभा चुनाव में शिंदे गुट के ४० विधायकों में से १० विधायक भी चुनकर नहीं आएंगे, ऐसा दावा राकांपा नेता व पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने किया है।
शिवसेना से गद्दारी करके शिंदे गुट में शामिल हुए ४० विधायकों में से आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर कितने विधायक आएंगे? पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल पर राकांपा नेता और पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि ४० विधायकों में से दस विधायक भी चुनकर आ जाएं तो बड़ी बात होगी। भुजबल ने कहा कि शिवसेना की जड़ें शिवसैनिकों के खून में रची-बसी हैं। नेता चले भी जाएं तब भी कार्यकर्ता पार्टी के साथ जुड़े रहते हैं। हमने मझगांव विधानसभा क्षेत्र में मजबूत काम किया था। इसके बावजूद जब मैं शिवसेना छोड़कर गया तो शिवसैनिकों ने मुझे पराजित कर दिया।
अब उद्धव ठाकरे की सभा हो रही है। उन्होंने इस्तीफा दिया, उन्हें बंगला छोड़ना पड़ा, इन सब बातों को लेकर जनता उनके साथ है। उनकी सभा में होनेवाली भीड़ में यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ऐसे में ४० में से कितने लोग आगामी विधानसभा चुनाव में जीतकर आएंगे यह कहना बहुत कठिन है। हालांकि, मेरा अनुमान है कि वे दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाएंगे। अगर दस लोग भी चुने जाते हैं तो भी बहुत ज्यादा होगा।