मुंबई। दिल्ली के पटियाला हाउस उच्च न्यायालय ने विवादास्पद पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को कदाचार के आरोप में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि किसी भी समय गिरफ्तार किए जाने की आशंका के कारण वह देश छोड़कर दुबई भाग गई हैं, साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर कुछ दिनों के लिए दिल्ली में एक बड़े नेता के आवास पर रुकी थीं। बुधवार और गुरुवार दो दिन तक पटियाला हाउस हाई कोर्ट में सुनवाई चली। गुरुवार को कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी खारिज कर दी। खेडकर किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकती हैं, ऐसी चर्चा शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी की सुगबुगाहट मिलते ही वह दुबई भाग गई हैं। हालांकि, इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पूजा खेडकर के भागते वक्त पुलिस क्या कर रही थी, अन्य सिस्टम सतर्क क्यों नहीं थे? गौरतलब है कि यूपीएससी की जांच में पता चला है कि खेडकर ने बारह बार परीक्षा दी थी। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने हाल ही में खेडकर को दस पेज का नोटिस भेजा था। उन्हें २ अगस्त तक अपना पक्ष सामने रखने की अनुमति दी गई थ