मुख्यपृष्ठखेलआउट ऑफ पवेलियन : गाबा की बारिश से बन रही है दीवार...

आउट ऑफ पवेलियन : गाबा की बारिश से बन रही है दीवार …डब्ल्यूटीसी की राह में रो़ड़ा

अमिताभ श्रीवास्तव

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैच सीरीज में भिड़ रही है, जो उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दरवाजे खोलेगी। एक जीत और एक हार से यह सीरीज फिलहाल बराबर है, मगर आज से जो तीसरा टेस्ट शुरू हो रहा, वो है गाबा में और यहां मामला बारिश का है, जो टीम इंडिया की किस्मत पर ताले लटका सकती है। परिणाम की दहलीज पर दीवार बना सकती है यानि रोड़ा बन सकती है। टीम इंडिया फिलहाल ५७.२९ प्रतिशत अंकों के साथ डबल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। भारत के ऊपर साउथ अप्रâीका और ऑस्ट्रेलिया हैं, जिनके अंक क्रमश: ६३.३३ व ६०.७१ प्रतिशत है। भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज को ३-१ से अपने नाम करता है तो सीधा उसे फाइनल की टिकट मिल जाएगी। वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत अगले दो में से एक मैच जीतता है और एक हारता है तो सीरीज २-२ पर समाप्त होगी। इस स्थिति में टीम इंडिया को श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि पड़ोसी टीम १-० या फिर २-० से उस सीरीज को अपने नाम करे। गाबा में बारिश खेल बिगाड़ सकती है। मैच के पहले दिन सबसे अधिक ८८ प्रतिशत बारिश होने की संभावना है, जबकि दूसरे और चौथे दिन भी बारिश होने के ४० प्रतिशत से अधिक चांसेस है। बचे तीसरे और पांचवें दिन का पूर्वानुमान काफी बेहतर है, जिसमें २० प्रतिशत के आस-पास बारिश हो सकती है, जो खेल पर शायद ही असर डाले।
खूनी घोड़ा जॉकी की उंगली खा गया
घुड़दौड़ में जॉकी और उसके घोड़े में जबरदस्त दोस्ती होती है। दोनों एकदूसरे की भावनाओं को जानते समझते हैं, मगर जब घोड़ा विलेन बन जाए, उस पर खून सवार हो जाए तो जॉकी बेचारे का करियर तक खत्म हो सकता है। अब देखिए न, एक ऐसे ही घोड़े ने अपने जॉकी की उंगली चबा ली और उसके करियर पर ग्रहण लगा दिया। जी हां, एक टॉप जॉकी की उंगली का एक हिस्सा अब हमेशा के लिए गायब हो जाएगा, क्योंकि उसके घोड़े ने गुस्से में उसे काट लिया। जेम्स ऑरमैन नामक जॉकी अपने घोड़े की जीभ की एक गांठ खोल रहे थे, तभी छह साल का उनका घोड़ा प्रिंस ऑफ बूम उत्तेजित हो गया। यह घोड़ा रॉब हीथकोट द्वारा प्रशिक्षित ग्रुप २ का विजेता था, जिसे यह सब पसंद नहीं आया और उसने ऑरमैन की उंगली चबा डाली। जॉकी ने अपनी उंगली जैसे-तैसे बाहर निकाली, जिसमें से खून बह रहा था और उसका एक टुकड़ा-जिसमें उनका नाखून भी शामिल था पूरी तरह से चबाया जा चुका था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऑरमैन ने अपने करियर में लगभग १,३०० दौड़ें जीती हैं। अब उन्हें उनके जख्मी दाहिने हाथ के हिस्से को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच और एक्स-रे के बाद यह पुष्टि हुई कि उसकी उंगली के ऊपरी हिस्से को वापस नहीं जोड़ा जा सकता है। यह उनके करियर के लिए बड़ी क्षति है। वो वापिस घुड़दौड़ में लौट पाएंगे कि नहीं, फिलहाल प्रश्नचिह्न लग चुका है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार